भाजपा सांसद के झूठ पकड़े जाने से झूंझलाए केदार कश्यप कर रहे गलत बयानबाजी : कांग्रेस

भाजपा सांसद के झूठ पकड़े जाने से झूंझलाए केदार कश्यप कर रहे गलत बयानबाजी : कांग्रेस
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सांसद के झूठ पकड़े जाने से झूंझलाए केदार कश्यप कर रहे गलत बयानबाजी : कांग्रेस


रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने बुधवार को बयान जारी किया है।उन्होंने कहा कि अहंकार पाले केदार कश्यप को मालूम होना चाहिए कि जो लोकसभा का सदस्य नहीं है उसके संदर्भ में भाजपा सांसद के द्वारा किए गए गलत बयानी पर लोकसभा स्पीकर को कार्रवाई के लिए लिखना संबंधित का मौलिक अधिकार है।

सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि दरअसल केदार कश्यप, भूपेश के द्वारा लोकसभा स्पीकर को सांसद संतोष पांडे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखे गए पत्र से झूंझला गए हैं। भूपेश का संसदीय ज्ञान और अनुभव केदार कश्यप से ज्यादा है। जब केदार कश्यप का वास्ता राजनीति से दूर-दूर तक नहीं था, तब से भूपेश विधायक बन चुके थे। असलियत यही है कि भाजपा जब-जब राजनैतिक रूप से कांग्रेस नेताओं का मुकाबला नहीं कर पाती है तब ये षड़यंत्र रचते हैं। उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके पूर्ववर्ती कांग्रेस की चुनी हुई सरकार पर झूठे आरोप लगाए गए। अब संतोष पांडे के झूठ को छिपाने के लिए केदार कश्यप ईडी के प्रवक्ता बन रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story