रायपुर : उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा गर्व का विषय : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर : उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा गर्व का विषय : बृजमोहन अग्रवाल
WhatsApp Channel Join Now


रायपुर : उप प्रधानमंत्री आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा गर्व का विषय : बृजमोहन अग्रवाल


रायपुर, 3 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर पूरे छत्तीसगढ़ और देशवासियों के लिए गर्व और आनंद का विषय है। आडवानी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार का यह निर्णय अभिनंदनीय है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आडवानी अपने सार्वजनिक जीवन में बहुत सी भूमिकाओं में नजर आए हैं। प्रत्येक भूमिका को उन्होंने पूरी तन्मयता के साथ निभाया है और हमेशा राष्ट्रहित को आगे रखकर कार्य किया है। यही वजह हैं कि आज करोड़ों भारतवासियों के हृदय में आडवाणी बसते हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत की धर्म-संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्पित है। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर निर्माण हुआ है, उसमें आडवाणी की बड़ी भूमिका रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने इस जनप्रिय निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story