जगदलपुर-बैंक खातों को फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
जगदलपुर, 20 फरवरी(हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज मंगलवार को शहर कांग्रेस ने खातों को फ्रीज करने के विरोध में किया विरोध प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष सुशील मौर्य, महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू, पूर्व विधायक रेंखचंद्र जैन विधायक प्रत्याशी जतिन जायसवाल, जनपदा उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी, प्रदेश महामंत्री यशवर्धन राव, वरिष्ठ कांग्रेसी राम शंकर राव, हनुमान द्विवेदी, शंकर ठाकुर, सतपाल शर्मा, जोहन सुता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में आयकर कार्यालय के सामने पंहुचकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अंगद प्रसाद त्रिपाठी, निर्मल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश चौधरी, सहदेव नाग, कैलाश नाग, पार्षदगण बलराम यादव,असीम सुता सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।