बलरामपुर : जिला प्रशासन की पहल से अनिल कोरवा को जल्द मिलेगा पक्का मकान, सर्वे में नाम शामिल

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : जिला प्रशासन की पहल से अनिल कोरवा को जल्द मिलेगा पक्का मकान, सर्वे में नाम शामिल


बलरामपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर निवासी अनिल कोरवा व उनका परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित था। टूटे हुए कच्चे मकान में पूरा परिवार हर मौसम की मार झेलने को मजबूर था। जिला प्रशासन ने पहल करते हुए अनिल कोरवा का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2.0 सर्वे में शामिल किया है।

इस सम्बंध में वाड्रफनगर जनपद सीईओ निजामुद्दीन ने आज शनिवार को बताया कि विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत रजखेता निवासी अनिल कोरवा पूर्व में पिता ईश्वर कोरवा के साथ सयुंक्त परिवार के रूप में एक साथ रहते थे। उसी समय प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत उनके पिता को आवास (सीएच 3024505) स्वीकृत था, जिसके निर्माण हेतु कुल 65 हजार रुपये की राशि जारी भी की जा चुकी है।

उन्‍होंने बताया कि विगत एक वर्ष से अनिल कोरवा पिता से अलग होकर रह रहा है, अभी आवास प्लस 2.0 अंर्तगत 'मोर दुआर साय सरकार महाभियान' में हो रहे नए हितग्राहियों के सर्वे में अनिल कोरवा का भी नाम शामिल है। जिसकी स्वीकृति नियत समय पर जारी की जाएगी, इसके साथ ही घर निर्माण हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा हितग्राही को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। जिससे निकट भविष्य में निश्चित रूप से अनिल कोरवा व उसके परिवार को एक पक्का घर मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story