कोरबा : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अव्यवस्था, अपमानजनक व्यवस्था से आक्रोशित पत्रकारों ने किया बहिष्कार

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अव्यवस्था, अपमानजनक व्यवस्था से आक्रोशित पत्रकारों ने किया बहिष्कार


कोरबा, 11 जनवरी (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान आज रविवार काे व्यवस्थाओं में गंभीर खामियां सामने आईं। कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था नहीं होने से मीडिया कर्मियों में भारी नाराजगी देखने को मिली। तेज धूप के बीच जमीन पर बैठने को मजबूर किए जाने से आहत पत्रकारों ने इसे अपमानजनक और अव्यवस्थित बताते हुए कार्यक्रम का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर दिया।

पत्रकारों का कहना था कि मुख्यमंत्री जैसे गरिमामय पद से जुड़े कार्यक्रम में मीडिया के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है। नाराज पत्रकारों ने इस पूरे घटनाक्रम को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सम्मान के खिलाफ बताते हुए कार्यक्रम का कवरेज न करने का निर्णय लिया।

मीडिया कर्मियों ने प्रशासन और कार्यक्रम आयोजकों के प्रति विरोध जताते हुए कहा कि पत्रकार समाज और शासन के बीच सेतु का कार्य करते हैं, ऐसे में उनके साथ इस प्रकार का व्यवहार किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने भविष्य में इस तरह की अव्यवस्था की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर जवाबदेही तय करने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story