अनंत चतुर्दशी पर गणेश मूर्तियों का हुआ विसर्जन

WhatsApp Channel Join Now
अनंत चतुर्दशी पर गणेश मूर्तियों का हुआ विसर्जन


अनंत चतुर्दशी पर गणेश मूर्तियों का हुआ विसर्जन


धमतरी , 17 सितंबर (हि.स.)।विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विदाई अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर से शुरू हो गई। शुभ मुहूर्त में श्रद्धालुओं ने गणेश पंडालों में हवन पूजन किया इसके बाद विसर्जन प्रारंभ हो गया। सुबह से लेकर देर शाम तक गणेश मूर्तियां महानदी रुद्रेश्वर घाट में विसर्जित की गई। अगले बरस तू जल्दी आ... गणपति बप्पा की जय जयकार लगाते हुए श्रद्धालुओं का उत्साह और उमंग देखते ही बना। मूर्तियों के विसर्जन के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित विभिन्न स्थानों में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। शहर व दूर-दराज से पहुंचने वाली समितियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लेकर नगर निगम ने रुद्री घाट स्थल पर आवश्यक व्यवस्था की है। रुद्री घाट में दोपहर से ही मूर्तियों का विसर्जन शुरु हो गया था। लोग वाहनों में गणित मूर्तियों को लाते रहे। देर शाम तक यहां भक्तों का आना जाना लगा रहा ।बड़ी मूर्तियों को क्रेन के माध्यम से विसर्जित किया गया। वहीं छोटी मूर्तियों को विसर्जित करने गोताखोर तैनात रहे। लोगों ने विसर्जन के पूर्व समूह में भगवान गणेश की आरती की। उसके बाद मूर्तियों का विसर्जन किया गया। रुद्रेश्वर घाट मूर्ति विसर्जन स्थल पर नगर निगम के कर्मचारियों के साथ ही साथ पुलिस विभाग की टीम तैनात रही।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story