जगदलपुर : शासकीय माध्यमिक शाला कुम्हारपारा में न्योता भोजन का किया आयोजन
जगदलपुर, 06 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत न्यौता भोजन का आयोजन आज बुधवार को शहर के माध्यमिक शाला कुम्हारपारा संकुल केंद्र केवरामुंडा में कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह, शाला प्रबंधन समिति की बैठक एवं पालक-बालक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र कर्मा वार्ड के पार्षद दिगंबर राव को आमंत्रित किया गया एवं केवरामुंडा के संकुल समन्वयक राजेश तिवारी भी आमंत्रित थे।
न्योता भोजन में भोज्य सामग्री के अंतर्गत पुलाव, दाल, पूड़ी, मटर पनीर की सब्जी, सलाद ,पापड़ और हलुआ भी खिलाया गया। प्रधानाध्यापक नीलम मिश्रा ने उपस्थित बच्चों, पालकों एवं शाला प्रबंधन समिति के उपस्थित सदस्यों को पोषण आहार से हमारे शरीर को होने वाले लाभ तथा इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। आगामी माह में होने वाली वार्षिक परीक्षा हेतु बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। शासकीय माध्यमिक शाला कुम्हारपारा के न्योता भजन में शाला की सुधा देवांगन, मेहरून्निशा अली, रमेश कुमार पोर्ते, सोफिया खान, गोपाल बिसाई, बुला चक्रवर्ती, रसोईया रीता राय,अंबिका चंदेल, आरती दास तथा शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा धनमती प्रजापति, उपाध्यक्ष अमिता जोशी, पदमा सोनी, जयंती सोनी आदि सदस्य गण एवं पालकगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।