कांकेर में तीन किलो का आईईडी बरामद

कांकेर में तीन किलो का आईईडी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर में तीन किलो का आईईडी बरामद


कांकेर, 16 फरवरी(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत महला कैंप से आज शुक्रवार सुबह बीएसएफ 47 वीं वाहिनी और डीआरजी की टीम सर्चिंग अभियान में निकली थी। सर्चिग पर निकले जवानों ने ग्राम वट्टेकाल के जंगलों में सर्चिग के दौरान जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाए गये 03 किलो वजनी आईईडी बरामद कर सुरक्षाबल के जवानों ने मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।

जिले का महला क्षेत्र अति संवेदनशील इलाका है, लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली साजिश को नाकाम करने में सुरक्षाबलों के जवानों को सफलता मिली है। विदित हो कि वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान महला कैंप से लगे कटगांव में नक्सली हमले में बीएसएफ के हेड कांस्टेबल सहित 04 जवान शहीद हो गये थे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story