मेघा सरपंच की अगुवाई में बना वैकल्पिक मार्ग, मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
मेघा सरपंच की अगुवाई में बना वैकल्पिक मार्ग, मिली राहत


मेघा सरपंच की अगुवाई में बना वैकल्पिक मार्ग, मिली राहत


धमतरी, 26 सितंबर (हि.स.)। मेघा महानदी पुल में दरार पड़ने से पुल का पिलर टूटकर बिखर गया है, जिससे आवागमन पूर्णतया बंद कर दिया गया है। मेघा महानदी पुल मार्ग व्यस्तम मार्ग है। यात्रियों की आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए प्रशासन स्तर पर 48 घंटा बीतने के बाद भी संबंधित विभाग मौन रहे हैं। यात्रियों ने अपने सुविधा अनुसार नजदीक में एनीकेट मार्ग से कीचड़ युक्त कच्चा मार्ग से वाहन घसीट कर सफर करते रहे। ग्राम मेघा के कुछ युवाओं ने फंसे वाहन को निकालने में सहयोग किया, वह सराहनीय कार्य है। वैकल्पिक मार्ग निर्माण नहीं होने से जन आक्रोश दिखने लगा।

जिला प्रशासन द्वारा बिना कोई राशि प्रदान किए मेघा सरपंच को वैकल्पित मार्ग में मुरुम डालकर व्यवस्था देने आदेश किया गया। प्रशासनिक आदेश का पालन करते हुए जनहित को ध्यान में रखकर मेघा सरपंच शंकर लाल साहू ने हाईवा, जेसीबी, ट्रैक्टर, मुरूम व्यवस्था कर 25 सितंबर को सुबह से देर रात्रि तक मार्ग निर्माण में जुटे रहे। एनीकेट मार्ग से साइकिल, मोटरसाइकिल, पैदल चलने लायक बनाया गया है। उक्त मार्ग में डस्ट, मुरूम डालकर और मजबूत बनाने की आवश्यकता है। इस संबंध में ग्राम पंचायत मेघा सरपंच शंकर लाल साहू ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर जनहित में बिना राशि प्राप्त किए कार्य किया गया है। मार्ग निर्माण में वाहन की आवागमन काफी होने की वजह से प्रतिदिन मरम्मत की आवश्यकता है। प्रशासन से राशि मिलने पर ठीक से मरम्मत किया जाएगा। एडीबी कंपनी द्वारा जेसीबी मशीन व उनके कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा है। मगरलोड थाना के दो जवान 24 घंटे वैकल्पित मार्ग पर तैनात है। जहां पर आने जाने वाले राहगीर, स्कूली बच्चे व यात्रियों को रास्ता बताने में सहयोग कर रहे हैं। वे कीचड़ युक्त मार्ग से दोपहिया वाहनों को सही तरह पहुंचने में मदद कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story