जगदलपुर : मोबाइल लूटकर भाग रहा एक आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर : मोबाइल लूटकर भाग रहा एक आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : मोबाइल लूटकर भाग रहा एक आरोपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना बोधघाट क्षेत्र अंतर्गत सरदार बल्लभ भाई पटेल वार्ड निवासी आकांक्षा पटवा के घर में मुंडन संस्कार होने से पार्टी कार्यक्रम चल रहा था, जिससे घर के सभी लोग व्यस्त थे। पीड़ित का पुत्र मोबाइल से खेल रहे थे, जिसे आरोपित सुभाष बघेल बच्चे से मोबाइल को लूटकर भाग रहा था, जिसे आस-पास के लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के कब्जे से लुटे गए एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल जब्त किया गया। उक्त आरोपित को थाना बोधघाट जगदलपुर में अपराध धारा 392 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर आज सोमवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story