विवाह का झांसा देकर अनाचार का एक आराेपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को युवक ने विवाह का झांसा देकर उसकी मर्जी के बैगर उसके साथ अनाचार किया। पीड़िता से इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित बिसाहू राम उर्फ विशाल मतलाम निवासी कोठोली को आज साेमवार काे गिरफ्तार कर लिया है।
भानपुरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के गुम होने की सूचना थाने में दर्ज कराने पर भानपुरी पुलिस ने पीड़िता की पता तलाश कर आरोपित के कब्जे से युवती को बरामद किया। पूछताछ करने पर पीड़िता ने आरोपित बिसाहू राम उर्फ विशाल मतलाम निवासी कोठोली द्वारा पीड़िता को विवाह का झांसा देकर डरा धमकाकर भगाकर ले जाना एवं पीड़िता की इच्छा के विरुद्ध जबरन अनाचार करने की बात बताई। पुलिस ने गिरफ्तार आराेपित के विरुद्ध भानपुरी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई उपरांत रिमांड़ पर भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।