6887 ने दी अमीन पटवारी भर्ती परीक्षा, 2693 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
धमतरी, 7 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आज रविवार को जिले के 38 परीक्षा केंद्रों में अमीन पटवारी की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के लिए जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 9580 परीक्षार्थियों में 6887 उपस्थित रहे। वहीं 2693 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह 11: 30 बजे मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया। इसके बाद पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं दिया गया। कुछ परीक्षार्थी मूल पहचान पत्र लेकर नहीं पहुंचे थे। जिसकी वजह से उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा। कुछ परीक्षार्थी ड्रेस कोड की वजह से बाहर भेजें गए। इसके साथ ही फूल बांह के कपड़े पहने परीक्षार्थियों ने आधी बांह वाले कपड़े पहन कर आने के लिए बाहर भेजा गया। परीक्षार्थियों ने बताया कि दो घंटे का पेपर था। जिसमें कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान के 10, हिंदी व्याकरण के 10, सामान्य अंग्रेजी व्याकरण के 10, गणित के 20, सामान्य मानसिक योग्यता के 20, सामान्य ज्ञान के 30 सहित कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्न पत्र संतुलित लगा, कुछ प्रश्न बहुत सरल थे। वहीं कथन - कारण और सुमेलित वाले प्रश्नों को हल करने में दिक्कत हुई। भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय स्थित है। निम्न संस्कारों को उनके संपन्न होने के अनुसार क्रम में लगाए। 1921 में हड़प्पा नामक स्थान पर प्राचीन सभ्यता के अवशेषों की खोज किसने की थी। अल्फाल्फा नाम है। छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित की स्थापना, प्रकाशन या शुरुआत को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित कीजिए। निम्नलिखित में से कौन सा कारण नहीं है जिसके आधार पर सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत आवेदन को अस्वीकार किया जा सकता हैं। भारतीय नदियों को उनके लंबाई के अनुसार बढ़ते क्रम में रखें। निम्नलिखित में से कौन सी समिति भारत में पंचायती राज संस्थाओं के विकेंद्रीकरण से संबंधित नहीं है।
सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध:
मालूम हो कि बिलासपुर में आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी के बाद से व्यापमं ने भर्ती परीक्षा को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं। व्यापमं ने ड्रेस कोड को लेकर स्पष्ट किया कि काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैंगनी एवं चाकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित है। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही ठंड को देखते हुए केवल साधारण स्वेटर (बिना पाकेट) की अनुमति दी गई है। जांच के समय स्वेटर को उतारकर सुरक्षा कर्मी से जांच कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

