अमालीपारा का पुलिया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
धमतरी, 7 अगस्त (हि.स.)। नगरी विकास खण्ड बेलरगांव तहसील के ग्राम पंचायत घुरावड़़ के आश्रित ग्राम अमालीपारा का पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। जिसमें क्षतिग्रस्त पुलिया को बनाने के लिए ग्रामवासी लंबे समय से मांग कर रहे हैं लेकिन आजतक नहीं बन पाया है।
यह अमालीपारा का पुलिया निर्माण सन् 1995 में सिंचाई विभाग द्वारा बनवाया गया था। लेकिन महज चार साल में क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह से टूट चुका है। उसके बाद से उस पुलिया का नया निर्माण करवाने के लिए ग्रामवासियों ने शासन प्रशासन व विधायक, सासंद, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री से अमालीपारा के प्रतिनिधि मंडल ने रायपुर में भी जाकर उस क्षतिग्रस्त पुल का निर्माण करवाने के लिए अवगत कराया था, फिर भी तक नहीं बन पाया।
जिला कलेक्टर धमतरी को भी कई बार इस पुलिया के संबंध में अवगत कराया गया था परंतु जिला प्रशासन अभी तक जांच पड़ताल तक नहीं की गई। इस पुलिया की लंबाई 120 मीटर है जो कि पूरी तरह से टूट चुका है। अमोलीपारा से ग्राम पंचायत घुरावड़़ जाने के लिए एक ही रास्ता है। जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चे भी इसी रास्ते से पढ़ाई करने के घुरावड़ जातें हैं। अमोलीपारा के किसान भी पूरा घुरावड़ में है उस टूूटे हुए पुल को पार करके जाते हैं। पुल के नीचे पूरा पानी भरा हुआ है। कभी भी बड़ी हादसा हो सकता है। वर्षा के दिनों में यहां काफी पानी भरा हुआ है। शिवचरण मरकाम, रामस्वरूप मरकाम, ब्रिजलाल यादव,अजय कोर्राम, अशोक कोर्राम ने कहा कि इस टूटे हुए पुल को जल्द से जल्द बनाया जाए ताकि हम लोगों को भी सुविधा मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।