कैडेट्स राहगीरों की प्यास बुझाने के साथ - साथ मतदान के लिए कर रहे जागरूक

कैडेट्स राहगीरों की प्यास बुझाने के साथ - साथ मतदान के लिए कर रहे जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
कैडेट्स राहगीरों की प्यास बुझाने के साथ - साथ मतदान के लिए कर रहे जागरूक


धमतरी, 9 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में अनेक स्वीप गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन गतिविधियों में स्व सहायता समूह के सदस्य, मनरेगा मजदूर, विभिन्न मिलों में कार्यरत मजदूर, नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिनिधि, महाविद्यालयीन विद्यार्थियों, दिव्यांग मतदाताओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने रैली, रंगोली, दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, साइकिल रैली, मशाल रैली इत्यादि कार्यक्रम शामिल हैं।

मतदाता जागरूकता की इस कड़ी में अनोखी पहल करते हुए स्काउट-गाईड कैडेट्स द्वारा कलेक्टोरेट रोड पर प्याऊ संचालित कर लोगो की प्यास बुझाने के साथ -साथ राह से गुजरने वाले प्यासे राहगीरों को पानी पिलाकर जहां उनकी प्यास बुझा रहे हैं। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 26 अप्रैल को जिले में होने वाले निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपने आसपास, लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी कर रहे हैं।

मतदाता जागरूकता रैली एवं पेंटिंग प्रदर्शनी 18 अप्रैल को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश और सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी सुश्री रोमा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 18 अप्रैल को स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली एवं दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता विषय पर पेंटिंग प्रदर्शन का आयोजन किया जायेगा। उप संचालक, समाज कल्याण ने जिले में दिव्यांगजनों के लिए संचालित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम में 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजन, शिक्षकगण, वरिष्ठ नागरिकगण, योग साधकगण का शामिल होना सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली सुबह साढ़े सात बजे कलेक्टोरेट परिसर से शुरू होगी, जिसमें तृतीय लिंग, समुदाय, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक, योग साधकगण सहित अन्य सम्मिलित होंगे। वहीं मतदाता जागरूकता विषय पर आधार पेंटिंग प्रदर्शनी जिला पंचायत परिसर में सुबह 10 बजे लगेगी, जिसमें दिव्यांगजन एवं अन्य नागरिकगण शामिल होंगे। कलेक्टर गांधी ने उक्त मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story