धमतरी : मतांतरण का आरोप, महिला की शव के अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा
धमतरी, 25 दिसंबर (हि.स.)। मृत महिला के मतांतरित होने के आरोप के बाद उनके शव के अंतिम संस्कार को लेकर नगरी में जमकर हंगामा हुआ। हिन्दू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शव दफनाने को लेकर जमकरविरोध किया। लोगों की भीड़ लगी। पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची। विरोध के बीच मृतक परिवार को समझाइस दी गई और शव को उनके गृहग्राम में अंतिम संस्कार करने कहा गया। तब स्वजन शव लेकर गांव के लिए निकले और मामला शांत हुआ।
एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि, 24 दिसंबर को नगरी ब्लाक के ग्राम बोराई निवासी साहू परिवार के एक महिला की मौत हो गई। मृत महिला के मतांतरित होने के आरोप के कारण ग्रामीणों ने उनके शव को गांव में अंतिम संस्कार होने नहीं दिया। जमकर विरोध किया गया। ऐसे में 25 दिसंबर की सुबह मृतक के स्वजन शव लेकर नगर पंचायत नगरी पहुंचे। यहां वार्ड क्रमांक एक के पास शराब दुकान के पीछे मृत महिला की शव के अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए गढ्ढा खनन कर लिया गया था। इसकी जानकारी जब नगरी के हिंदू संगठन के युवकों को हुई, तो संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंच गई। मृत महिला के मतांतरित होने के आरोप की जानकारी हुई तो अंतिम संस्कार को लेकर जमकर विरोध किया। इससे यहां लोगों की भीड़ लग गई। विवाद बढ़ने पर माहौल खराब होने लगा। घटना की जानकारी प्रशासन तक पहुंची तो मौके पर एसडीएम प्रीति दुर्गम व कई अन्य अधिकारी-कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। मामला नहीं सुलझा तो धमतरी से एसपी मणिशंकर चंद्रा पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों की भीड़ व पीड़ित परिवार को समझाने कोशिश की गई। इस बीच अंतिम संस्कार को लेकर हंगामा जारी रहा। इधर मृत महिला के एक पुत्र कोंडागांव में रहता है, जो ग्राम बोराई में समाजजनों व ग्रामीणों के बीच चर्चा कर उनके मतांतरित नहीं होने की जानकारी दी। ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति के बाद उनके मां की हिंदू रीति रिवाज के बीच अंतिम संस्कार करने की बात पर सहमति बनी, तब उनके स्वजन शव को अंतिम संस्कार के लिए नगरी से बोराई ले गए। इसके बाद मामला शान्त हुआ।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

