छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय 28 अप्रैल को बंद रहेंगे, नागर‍िकों से सहयोग की अपील

WhatsApp Channel Join Now


रायपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालय आगामी सोमवार 28 अप्रैल को बंद रहेंगे। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इस दिन किसी भी प्रकार का रजिस्ट्री या पंजीयन कार्य नहीं होगा। पंजीयन विभाग ने पहले से अपॉइंटमेंट बुक कर चुके पक्षकारों को एसएमएस के जरिए सूचना भेज दी है और नागरिकों से सहयोग की अपील की है।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इस दिन अधिकारियों को तत्काल नामांतरण प्रक्रिया को सुधारने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, नई पंजीयन गाइडलाइन तैयार करने और जमीन के गाइडलाइन रेट की समीक्षा जैसे अहम कार्य भी इसी दिन पूरे किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Share this story