मतगणना संबंधी सारी तैयारी 30 तारीख तक पूर्ण कर ली जाये : कलेक्टर

मतगणना संबंधी सारी तैयारी 30 तारीख तक पूर्ण कर ली जाये : कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
मतगणना संबंधी सारी तैयारी 30 तारीख तक पूर्ण कर ली जाये : कलेक्टर


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बेमेतरा, 23 नवंबर (हि.स.)। तीन दिसंबर रविवार को होने वाली विधानसभा मतगणना को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा द्वारा खास सतर्कता बरती जा रही है। कलेक्टर एल्मा ने आज गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण मतगणना स्थल पहुंचे। उन्होंने वहां मतगणना संबंधी सारी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।

3 दिसंबर (रविवार) को होने वाली मतगणना के हर चरण के लिए पूरी पारदर्शिता की कार्य योजना बनाई गई है। बेरीकेट, अभ्यर्थी, उनके एजेंट की बैठने की व्यवस्थाओं के साथ ही, कम्प्यूटर, फोटो कॉपियर मशीन, माईक आदि व्यवस्थाओं की भी मौके पर जानकारी ली। उन्होंने मीडिया सेंटर में सभी जरूरी सुविधाएं टी.व्ही, कम्प्यूटर, टेलीफोन, नेट, फैक्स फोटो कॉपियर मशीन, आदि देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिजली, पेयजल, शौचालय, फायर बिग्रेड, मेडिकल कैम्प आदि समय रहते 30 तारीख तक पूरी करने के निर्देश दिए। श्री एल्मा ने मतगणना में लगे अधिकारी - कर्मचारियों को नाश्ते से लेकर भोजन व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा जिसकी जो जिम्मेदारी तय की गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया।

मतगणना के प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को मतगणना प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उसके बाद ही अगले राउंड की गिनती शुरू होगी। इस मौके पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, सीएल मारकण्डेय, तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा, नावागढ़ के रिटर्निग ऑफिसर, विश्वास राव मस्के, सुरूचि सिंह, भूपेन्द्र जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, कार्यपालन अभियन्ता लोक निर्माण निर्मल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने कहा कि मतगणना में ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी कर्मचारी तीन दिसंबर को सुबह 6.30 बजे तक मतगणना स्थल पर आवश्यक पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि ध्यान रखा जाए कि मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है। बिना प्रवेश पास के मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा, अतः जारी प्रवेश पास साथ अवश्य लाये। कलेक्टर ने बताया कि मतदान केन्द्रों के समान ही मतगणना केन्द्र में अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों तथा पत्रकारों आदि के लिए निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story