अखिल भारतीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी रायपुर की टीम
- शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने टीम को फुटबॉल किट प्रदान कर जीत के लिए दी शुभकामनाएं
रायपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने अंगुल उड़ीसा जा रही रायपुर जिला फुटबाल संघ की टीम ने आज गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान श्री अग्रवाल ने सभी फुटबाल खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं देते हुए फुटबॉल किट प्रदान किया।
इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष मुस्ताक अली प्रधान, टीम कप्तान जागृति निर्मलकर और संघ के सदस्य आनंद टोप्पो, डी एन बनर्जी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।