बेमेतरा : शनिवार दोपहर तक स्ट्रांग रूम पहुंची सभी ईव्हीएम मशीनें, सील हुआ स्ट्रांग रूम

बेमेतरा : शनिवार दोपहर तक स्ट्रांग रूम पहुंची सभी ईव्हीएम मशीनें, सील हुआ स्ट्रांग रूम
WhatsApp Channel Join Now
बेमेतरा : शनिवार दोपहर तक स्ट्रांग रूम पहुंची सभी ईव्हीएम मशीनें, सील हुआ स्ट्रांग रूम


बेमेतरा, 18 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए दूसरे अंतिम दौर का मतदान खत्म हो चुका है। बेमेतरा ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा, बेमेतरा और नवागढ़ के सभी मतदान दलों की सड़क मार्ग से वापसी हो चुकी है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार दोपहर तक बेमेतरा ज़िले में विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग 744 और तीन सहायक मतदान केन्द्रों की जिम्मेदार अधिकारी के साथ ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी में बने मतगणना केन्द्र के स्ट्रांग रूम तक पहुंच गई है।

उल्लेखनीय है कि ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल तीन सहायक मतदान केंद्र मिलाकर कुल 870 मतदान केन्द्र है। बेमेतरा ज़िले में तीनों विधानसभा के 744 और तीन सहायक मतदान केंद्र है। वहीं साजा विधानसभा के 101 और बेमेतरा के 22 मतदान केंद्र इस प्रकार कुल 123 मतदान केंद्र दुर्ग ज़िले की धमधा तहसील में स्थित है। इनकी शनिवार को ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीन को दोपहर पहुंची। ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए 6 लाख 49 हजार 523 मतदाताओं ने मतदान किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक अभिशेक कृष्णा और विधानसभा उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधियों की समक्ष आज शनिवार को सभी ईव्हीएम सह व्हीव्हीपेट मशीनों को स्ट्रॉग रूम में सीलबंद कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने कहा कि कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉंग रूम में रखे इन ईव्हीएम को अब 3 दिसंबर 2023 को मतगणना वाले दिन निकाला जायेगा । मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसी के साथ जिले की तीनों विधानसभा के लिए 46 उम्मीदवारों का भाग्य ईव्हीएम में 3 दिसंम्बर तक के लिए बंद हो गया है।

उल्लेखनीय है कि बेमेतरा ज़िले में तीन विधानसभा क्षेत्र 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ सीट है। ज़िले की तीनों विधानसभा का प्रतिशत पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 के मुक़ाबले 1.59 प्रतिशत का बढ़ा है। जहां वर्ष 2018 में मतदान का प्रतिशत 77.92 था। इसवार यह प्रतिशत 79.51 रहा। ज़िले में पिछले विधानसभा वर्ष 2018 में जहाँ साजा का मतदान का प्रतिशत 82.26 था वही इस वर्ष 83.19 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार बेमेतरा विधानसभा का पिछले विधानसभा में 78.38 था इस बार 79.39 हुआ। नवागढ़ का पिछले विधानसभा के मुक़ाबले अधिकार रहा ।पिछले निर्वाचन में 73.10 था इस बार 75.95 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story