आकाशवाणी रायपुर आज मनाएगा स्वतंत्रता का  उत्सव, ‘शाम सिंदूरी’ में सजेगी संगीत की महफिल

WhatsApp Channel Join Now
आकाशवाणी रायपुर आज मनाएगा स्वतंत्रता का  उत्सव, ‘शाम सिंदूरी’ में सजेगी संगीत की महफिल


रायपुर 21 अगस्त (हि.स.)। प्रसार भारती आकाशवाणी रायपुर की ओर से स्वतंत्रता का उत्सव ‘शाम सिंदूरी’ का आयोजन आज बुधवार शाम 7:00 से महाराष्ट्र मंडल चौबे कॉलोनी रायपुर में किया गया है। जिसमें खयाल गायन पंडित प्रभाकर कश्यप और पंडित दिवाकर कश्यप प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ तबले पर पंडित मुकुंद भाले, हारमोनियम पर डॉक्टर सतीश इंदुरकर और तानपुरे पर किशन प्रकाश संगत करेंगे। वहीं सुगम संगीत में डॉक्टर नमन दत्त की प्रस्तुति होगी। जिसमें तबले पर डॉक्टर हरिओम हरि और वायलिन पर डॉक्टर के रोहन नायडू संगत करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story