जगदलपुर : 12 मार्च से शुरू की जाएगी जगदलपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा

जगदलपुर : 12 मार्च से शुरू की जाएगी जगदलपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : 12 मार्च से शुरू की जाएगी जगदलपुर से दिल्ली के लिए विमान सेवा


जगदलपुर, 10 मार्च (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत 12 मार्च से होगी। इसकी शुरुआत एलायंस एयर कर रहा है। दरअसल इंडिगो जगदलपुर से 31 मार्च से विमान सेवा शुरू कर रहा है। ऐसे में यात्रियों को आकर्षित करने के लिए इंडिगो की सेवा शुरू करने से पहले ही एलायंस एयर ने जगदलपुर-दिल्ली फ्लाइट की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब जगदलपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री सीधी फ्लाइट से महज 04 घंटे में ही दिल्ली पहुंच जाएंगे।

एलायंस प्रबंधन के अनुसार फ्लाइट का शुरुआती किराया 2499 रुपये तय किया गया है। शुरुआती 35 सीट तक के यात्री इतनी रकम देकर दिल्ली पहुंच जाएंगे। इसी तरह जबलपुर जाने वालों को महज 1500 रुपये देने होंगे। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत यात्रियों को सब्सिडी मिल रही है, इसलिए टिकट की कीमतें कम हैं। रीजनल एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत फ्लाइट इस सेक्टर में उड़ान भरेगी। ऐसे ही दिल्ली से जगदलपुर आने वाले यात्रियों को भी खासी सुविधा मिल सकेगी। 12 मार्च को विमान सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च से शुरू हो रही विमान सेवा हफ्ते में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। ऐसे में हफ्ते के दो दिन यात्री जगदलपुर से दिल्ली का सफर कर सकेंगे। इस बीच जबलपुर में आधे घंटे का स्टॉपेज विमान लेगा। इन हालातों में जगदलपुर से जबलपुर आने-जाने वाले यात्रियों को भी सीधी विमान सेवा का फायदा मिलेगा।

एलायंस एयर के स्टेशन इंचार्ज पवन शर्मा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट नंबर 693 सप्ताह में मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली से सुबह 7.30 बजे जगदलपुर के लिए टेकऑफ होगी और 9.45 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वहां 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 10.15 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरकर 11.35 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। दोपहर 12 बजे जगदलपुर से टेकऑफ करके 1.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यहां फिर 30 मिनट का स्टॉपेज लेकर फ्लाइट 1.55 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी और वहां दोपहर 3.55 बजे पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story