जगदलपुर : अग्निवीर अभ्यर्थियों को लिखित एवं भौतिक परीक्षा का मिलेगा प्रशिक्षण
जगदलपुर, 15 फरवरी (हि.स.)। भारतीय वायु सेना में अविवाहित युवक-युवतियों से अग्निवीर वायु पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया था। भर्ती प्रक्रिया आगामी 17 मार्च 2024 से प्रारंभ होगी। इस हेतु अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। उक्त ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थियों को लिखित एवं भौतिक परीक्षा सम्बन्धी तैयारी के लिए स्थानीय जिला स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
उपसंचालक रोजगार जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्य शासन के निर्देशानुसार अग्निवीर वायु भर्ती हेतु पंजीकृत आवेदकों का भर्ती रैली आयोजित होने के पूर्व लिखित एवं भौतिक परीक्षा हेतु प्रशिक्षण का आयोजन अतिशीघ्र जिला स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है। अतएव बस्तर जिले के समस्त पंजीकृत आवेदक जो अग्निवीर वायु हेतु परीक्षा के पूर्व लिखित एवं भौतिक परीक्षा हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक हैं वे जिला रोजगार कार्यालय जगदलपुर में स्वयं उपस्थित होकर अथवा किसी अन्य के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं या कार्यालय के ईमेल आईडी ddirempl@gmail&com में अग्निवीर वायु से संबंधित अग्निवीर वायु हेतु पंजीयन पत्रक, कक्षा 10वीं, 12वीं की अंकसूची,आधार कार्ड इत्यादि समस्त दस्तावेज प्रेषित कर सकते हैं। साथ ही सम्पर्क हेतु अपना मोबाइल नम्बर का उल्लेख कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।