कड़ी सुरक्षा में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 10 से, आठ हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे
धमतरी, 09 जनवरी (हि.स.)। धमतरी शहर के आमातालाब रोड स्थित बाबू पंढ़री राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 10 से 21 जनवरी तक किया गया है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया है। यहां बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित है। हर प्वाइंट पर जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच रात 12 बजे से अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। आज सुबह चार बजे से अभ्यर्थी शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण कराएंगे।
शनिवार से इंडोर स्टेडियम में अग्निवीर सेना भर्ती रैली शुरू होगी। जिसमें धमतरी सहित प्रदेश के सभी 33 जिलों से 8000 से अधिक अभ्यर्थी अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होंगे। यह सभी अभ्यर्थी ने आनलाइन कामन इंट्रेस परीक्षा पास कर ली है। प्रवेश परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का शारीरिक और चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय द्वारा इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किया गया है। जगह - जगह जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही चारों ओर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। शुक्रवार सुबह से अभ्यर्थियों का यहां पहुंचना शुरू हो गया है। इन्हें स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
अग्निवीर सेना भर्ती रैली में सरगुजा के 126, सूरजपुर के 75, कोरिया के 47, जशपुर के 112, बलरामपुर के 89 एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही के 83 सहित कुल 532 अभ्यर्थियों को शारिरिक और चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया गया है। इन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। उसमें दी तिथि के अनुसार अभ्यर्थी यहां पहुंचेंगे। बलरामपुर, कोरिया और अंबिकापुर से आए कई अभ्यर्थी आमातालाब में आराम करते दिखे। अभ्यर्थियों ने बताया कि लंबी दूरी तय कर यहां आए है। रुकने की व्यवस्था नहीं दिखी तो तालाब किनारे सोए हैं। रात 12 बजे से इंडोर स्टेडियम में जांच के बाद भर्ती स्थल में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद सुबह चार बजे से शारीरिक परीक्षा ली जाएगी। जिसमें 1600 मीटर दौड़, चिन अप्स, जिग जग बैलेंस, नौ फीट डिच, ऊंचाई, वजन और छाती का माप, दस्तावेज परीक्षण के बाद चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

