धमतरी : सालों बाद अब मांग हुई पूरी, कालेज तक पहुंचने बन रहा नया मार्ग

धमतरी : सालों बाद अब मांग हुई पूरी, कालेज तक पहुंचने बन रहा नया मार्ग
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : सालों बाद अब मांग हुई पूरी, कालेज तक पहुंचने बन रहा नया मार्ग


धमतरी,1 दिसंबर (हि.स.)। ग्राम मुजगहन और रत्नाबांधा रोड के पास से बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज पहुंच मार्ग का निर्माण काम शुरू हो गया है। यहां लगभग तीन करोड़ की लागत से 1.70 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह काम नवंबर महीने से शुरू हुआ है, जिसे मार्च 2024 तक पूरा करने किया जाएगा। इस रास्ते में दो स्थानों पर स्लैब भी बनाया जाएगा, जिसकी खुदाई की जा रही है। सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर की होगी। इस सड़क के बन जाने से कालेज के विद्यार्थियों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी। यह कार्य तेजी से चल रहा है।

धमतरी जिले के सबसे बड़े कालेज बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में वर्षो से छात्रों के आने-जाने के लिए पक्की व चौड़ी सड़क की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हो रही है। रत्नाबांधा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति से कालेज पहुंच मार्ग का निर्माण काम शुरू हो गया है। लगभग तीन करोड़ की लागत से 1.70 किमी लंबी व 5.50 मीटर चौड़ी सड़क बनने का काम चल रहा है। प्रभारी प्राचार्य डा श्रीदेवी ने बताया कि कालेज पहुंच मार्ग के चौड़ीकरण की मांग पूर्व में कई बार की गई थी। अब सड़क निर्माण होने से छात्रों को आने-जाने में आसानी होगी। मालूम हो कि यह कालेज बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज को 1995 में स्नातकोत्तर का दर्जा मिला है। धमतरी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के विकास के लिए कालेज की आवश्यकता का अनुभव कर आदर्श शिक्षण समिति धमतरी द्वारा 1963 में नूतन कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना की गई। अविभाजित मध्यप्रदेश के दौरान उच्च शिक्षा विभाग ने नौ जून 1981 को कालेज का अधिग्रहण कर इन्हें एकीकृत किया। परिसर 27.70 एकड़ में फैला हुआ है। दिसंबर 1995 में कॉलेज को स्नातकोत्तर कालेज का अस्तित्व मिला। 1995 में ही क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनके नाम पर कालेज का नामकरण किया गया। इस कालेज में प्रतिवर्ष पांच हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययन के लिए यहां प्रवेश लेते हैं।पीडब्ल्यूडी के ईई संतोष कुमार नेताम ने बताया कि रत्नाबांधा रोड स्थित स्वामी विवेकानंद प्रतिमा से कॉलेज व कालेज से जोधापुर स्कूल तक करीब तीन करोड़ की लागत से 1.70 मीटर लंबा व 5.50 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। मार्च 2024 तक पूरा किया जाएगा। सड़क में दो स्थानों पर स्लैब भी बनाया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story