छग विस चुनाव: कांग्रेस-भाजपा में मतदान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु

WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव: कांग्रेस-भाजपा में मतदान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु


दंतेवाड़ा, 09 नवंबर(हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में विधानसभा के प्रथम चरण के मतदान के बाद कांग्रेस और भाजपा एक-दूसरे पर मतदान को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने फोर्स पर वोटरों को मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया है, वहीं भाजपा ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। अभी तो एक चरण का चुनाव ही संपन्न हुआ है, दूसरे चरण के बाद तो देखो अभी कांग्रेस क्या-क्या और कैसे-कैसे आरोप लगाते हैं।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम ने कहा कि मतदान के दौरान तैनात फोर्स पर सैकड़ों वोटर को मताधिकार से वंचित करने, डराने-धमकाने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाताओं पर भाजपा में वोट डालने का दबाव बनाया गया। सेंट्रल फोर्स को देखकर ऐसा लग रहा था, वे सुरक्षा के लिए नहीं, बल्कि भाजपा में वोट डलवाने आए हैं। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई है।

भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है। इतनी बेहतर व्यवस्था के साथ चुनाव हुआ है, वह काबिले तारीफ है, वोट प्रतिशत भी बढ़ा है। अतिसंवेदन शील क्षेत्र में बिना डर और खौफ के लोगों ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी की है। उन्होने कहा कि लगभग 68 प्रतिशत मतदान हुआ है, बढ़ा हुआ मतदान बदलाव की कहानी बयां कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story