दो दिन बाद जाम निकासी नाली से बहा पानी, मिली राहत

WhatsApp Channel Join Now
दो दिन बाद जाम निकासी नाली से बहा पानी, मिली राहत


दो दिन बाद जाम निकासी नाली से बहा पानी, मिली राहत


धमतरी, 28 सितंबर (हि.स.)। धमतरी शहर के सोरिद वार्ड से निकासी नाली का निर्माण हुआ है, जहां से कई गांव से बहता हुआ पानी सोरिद नाली से सोरिद नाला में पहुंचता है। दो दिन पूर्व हुई वर्षा से सोरिद वार्ड में सड़क किनारे आलोक हास्पिटल के सामने नाली जाम होने लगी थी इसकी शिकायत नगर निगम में की गई।

शनिवार 28 सितंबर को जेसीबी मशीन की सहायता से नाली के ऊपर बनाए गए ढक्कन को तोड़कर नाली के अंदर से मलमा निकाला गया, तब कहीं जाकर व्यवस्थित ढंग से पानी बहने लगा। इससे लोगों को राहत मिली। मालूम हो कि नगर निगम द्वारा वर्षा पूर्व निकासी नालियों की बड़े पैमाने पर सफाई की गई थी, इसके बाद भी स्थिति काफी बिगड़ी हुई है। निकासी नालियों की सफाई कैसे की गई है, इसका सहज अनुमान एक दिन की तेज वर्षा ने खोलकर रख दी है। घर के आंगन तक भर गया था पानी: निकासी नाली जाम होने के कारण आसपास लगभग आठ से अधिक घरों के सामने पानी भर गया था जिसके चलते लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही थी। वर्षा जल के साथ बहकर मेंढक, सांप, मछली तक निकलने लगे थे। निकासी नाली खुलने के बाद लोगों को राहत मिली है। आलोक हास्पिटल के संचालक डीआर सिन्हा ने बताया कि उनके घर और हास्पिटल के सामने पानी भरने से काफी परेशानी हो रही थी। हार्डवेयर व्यवसायी भुवन लाल सिन्हा, मनीष मिश्रा, रिझन देवांगन ने कहा कि नगर निगम को नालियों की नियमित सफाई करनी चाहिए। नियमित सफाई नहीं होने कारण इस तरह की स्थिति बनती है।

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शेरखान ने बताया कि, शिकायत मिलने पर नगर निगम की ओर से जेसीबी मशीन भेजकर जाम निकासी नाली को खुलवाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story