सुकमा : उप मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद इत्तेपारा में एक वर्ष बाद बहाल हुई बिजली

सुकमा : उप मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद इत्तेपारा में एक वर्ष बाद बहाल हुई बिजली
WhatsApp Channel Join Now
सुकमा : उप मुख्यमंत्री के प्रवास के बाद इत्तेपारा में एक वर्ष बाद बहाल हुई बिजली


सुकमा, 09 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा 03 फरवरी को नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम इत्तेपारा का भ्रमण किया था और लोगों से मुलाकात की थी। चर्चा में ग्रामीणों ने उन्हें बताया था कि उनके गांव में पिछले एक वर्ष से बिजली नहीं है, एक वर्ष पहले यहां बिजली थी। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इत्तेपारा गांव में एक वर्ष बाद गुरुवार से लोगों को फिर से बिजली मिलने लगी है। पूरा गांव रोशनी से जगमगा उठा है, सालभर से लालटेन और दीये के युग में जी रहे इत्तेपारा के ग्रामीणों के लिए गांव में फिर से बिजली के बहाल होने से ग्रामीण अत्यन्त प्रसन्न हैं। इसके लिए इत्तेपारा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story