जगदलपुर : बस्तर संभाग में हुई बारिश के बाद धान के अच्छे उत्पादन हेतु खेत में उतरे किसान
जगदलपुर, 13 मई (हि.स.)। बस्तर संभाग में विगत दिनों से रुक-रुककर वर्षा हो रही है, जिसे देखते हुए किसान अपने खेतों की जुताई एवं खेतों के मेड़ को सुधारने में जुट गए हैं। बस्तर की मुख्य फसल धान के लिए खेतों की ट्रैक्टर से जुताई का कार्य शुरू कर दिया गया है। छग शासन के द्वारा धान का समर्थन मूल्य 31 सौ रुपये में खारीदने से किसान उत्साहित हैं और धान के अच्छे उत्पादन के लिए खेत में उतर गए हैं।
पल्लीचकवा के युवा किसान कृष्णा पानीग्राही ने बताया कि विगत कुछ दिनों से हमारे गांव में वर्षा हो रही है जिसका पूरा लाभ उठाते हुए खेत की जुताई का कार्य कर रहे हैं। इस समय खेत की जुताई से खरपतवार सूरज की तपन से सूख कर नष्ट हो जाएगी और सूरज की तपन से हमारे खेतों की उर्वरक क्षमता भी बढ़ जाएगी, जिससे हमारे खेतों में अच्छी पैदावार होगी। उन्होंने बताया कि हम लोग सीमांत किसान हैं दूसरों के ट्रेक्टरों से हम लोग खेत की जुताई करवाते हैं, जिसके एवज में प्रति घंटा 1000-1200 का किराया देना पड़ता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।