जगदलपुर : छुट्टियों के बाद अर्धवार्षिक परीक्षाओं में पढ़ाई का किया जाएगा मूल्यांकन
जगदलपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। जिले के स्कूलों में दीपावली की 06 दिनों की छुट्टियों के बाद अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अर्धवार्षिक परीक्षाओं में बच्चों की अब तक की पढ़ाई का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके साथ ही प्रायोगिक परीक्षाओं का दौर भी शुरू होगा। इधर दीपावली की छुट्टियों के बाद बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी।
अर्धवार्षिक और प्रायोगिक परीक्षाओं के बाद बच्चों को रिविजन करने के लिए मॉडल परीक्षा भी होगी। मॉडल परीक्षा के जरिए जहां बच्चों की तैयारी को जांचा जाएगा, वहीं इसके बाद होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी मॉडल परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर करवाई जाएगी। कुल मिलाकर अब जहां बोर्ड परीक्षाओं के लिए ज्यादा समय नहीं रह गया है, ऐसे में छुट्टियों के खत्म होने के साथ ही बच्चों को पढ़ाई में जुट जाना होगा।
शिक्षा सत्र का आधा साल बीत चुका है, इस दौरान बच्चों ने कितनी पढ़ाई की है, इसका मूल्यांकन करने परीक्षाएं ली जाएंगी। बच्चों ने अपने पाठ्यक्रम में कितना पढ़ा है, इसका मूल्यांकन करने के साथ ही बच्चों की वास्तविक स्थिति भी इसी परीक्षा से पता लग सकेगी। इसके बाद ही बच्चों की आगे की पढ़ाई तय होगी।
अर्धवार्षिक परीक्षाओं के बाद जहां प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी, वहीं इसके लिए तैयारी भी बच्चे छुट्टियों के बाद शुरू कर देंगे। मालूम हो कि मार्च में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। ऐसे में जहां प्रायोगिक परीक्षाओं में शामिल होकर बच्चों का पास होना जरूरी है, क्योंकि प्रायोगिक विषयों में 25 प्रतिशत अंक इसी परीक्षा के दिए जाते हैं, जबकि सैद्धांतिक परीक्षा में केवल 75 फीसदी सवाल ही पूछे जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।