बीजापुर : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं : विक्रम मंडावी

बीजापुर : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं : विक्रम मंडावी
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं : विक्रम मंडावी


बीजापुर, 14 मार्च (हि.स.)। जिला मुख्यालय में आज गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं।

उन्होंने कहा कि वर्ष के शुरुआत में गंगालूर थाना अंतर्गत ग्राम मुतवेंडी में क्रॉस फायरिंग के नाम पर छह माह की आदिवासी बच्ची की मौत होना, उसके बाद आवापल्ली थाना अंतर्गत ग्राम चेरामंगी आश्रम में अध्यनरत आदिवासी छात्र का आश्रम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करना, उसके बाद आवापल्ली थाना अंतर्गत चिंताकोंटा गांव में संचालित एक कन्या पोटाकेबिन आश्रम स्कूल जहां 300 से अधिक आदिवासी छात्राएं रह रही थी। उस छात्रावास में मध्यरात्रि को पूरे आश्रम परिसर में आग लगना और उस आग में जलने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। गंगालूर थाना अंतर्गत गांव गंगालूर के ही पोटाकेबिन आश्रम में अध्ययनरत एक आदिवासी छात्र का मां बनने की घटना वर्तमान भाजपा सरकार की तथाकथित नारा बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की वास्तविकता को दर्शाता है।

भाजपा सरकार में अब बेटियां स्कूल जाने से डर रही है। वहीं बोड़गा में क्रॉस फायरिंग में एक आदिवासी महिला को गोली लगी, जिसका इलाज जगदलपुर हॉस्पिटल में किया जा रहा है। बीजापुर जिले में लगातार फर्जी मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ रही है। निर्दोष आदिवासियों को जेल भेजा जा रहा है। ताड़ोपोट में भी क्रॉस फायरिंग से डीआरजी के जवान का भाई रमेश ओयाम की मौत हुई थी। मंडावी ने कहा कि महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़छाड़, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं बढ़ी है।

विक्रम मंडावी ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं। स्कूलों में आदिवासी छात्राएं सुरक्षित नहीं है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार आदिवासियों, महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह फेल हो गई है। भाजपा सरकार हमेशा से ही आदिवासी विरोधी रही है। भाजपा और भाजपा के नेता यह नहीं चाहते कि बीजापुर जैसे आदिवासी क्षेत्र के बच्चे स्कूल जाएं और आगे बढ़े इसलिए इस तरह के डरावने घटनाएं करवाकर आदिवासी बच्चों को पढ़ने से रोकने का काम भाजपा की विष्णुदेव सरकार कर रही है।

नारायणपुर, बस्तर, सूरजपुर, अंबिकापुर, दुर्ग, भिलाई, रायपुर में लगातार महिलाओं के ऊपर हमले हो रहे हैं, हिंसा हो रहा है, हत्याएं हो रही है, छेड़छाड़ हो रहा है। एक बार और वही स्थिति निर्मित हो गई है साय सरकार में माता बहनें बेटियां डरी हुई भयभीत है स्कूल हो या बाजार घर कहीं भी महिलाये सुरक्षित नहीं है। विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना में हुए तथाकथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन निर्दोष आदिवासी मारे गये कांग्रेस पार्टी ने हाईकोर्ट के वर्तमान जज की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को विगत 06 मार्च 2024 को ज्ञापन सौंपा है।

प्रेस वार्ता के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, जनपद अध्यक्ष बोधि ताती, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर, प्रवक्ता ज्योति कुमार, ब्लाक अध्यक्ष रमेश यालम, जिला कांग्रेस कमेटी जिला महामंत्री सुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, पार्षद लक्षमण कड़ती, पार्षद साहिल तिग्गा, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, सह प्रवक्ता मोहित चौहान, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, एल्डरमैन हरेंद्र नाग और सदाशिव राना सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story