शहीद जवान के शव का एम्बामिंग कर श्रद्धांजलि उपरांत गृहग्राम किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
शहीद जवान के शव का एम्बामिंग कर श्रद्धांजलि उपरांत गृहग्राम किया रवाना


बीजापुर, 26 फरवरी(हि.स.)। जिले के मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल पदम पारा में सर्चिंग के दौरान रविवार की सुबह नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट में सीएएफ के प्रधान आरक्षक राम आशीष यादव निवासी ग्राम पोस्ट असनवार थाना गड़वार जिला बलिया उत्तरप्रदेश बलिदान हो गये। रविवार की देर रात बलिदान जवान का शव एम्बामिंग (शव-लेपन) के लिए मेकॉज लाया गया। जहां एम्बामिंग के बाद शव को वापस बीजापुर ले जाया गया है। जहां आज सोमवार को शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गृहग्राम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जब किसी की मौत हो जाए और किन्हीं कारणों के चलते उसके शव को लंबे समय तक रखा जाना हो तो शव को सडऩे से बचाने के लिए एक लेप को शरीर पर लगाया जाता है। इस लेप को एम्बामिंग फल्यूड कहा जाता है। एम्बामिंग फल्यूड को कई तरह के केमिकल्स और डिसइंफेक्टेंट को मिलाकर बनाया जाता है। इसे न सिर्फ शव पर लगाया जाता है, ब्लकि इंजेक्ट भी किया जाता है। जिससे शव को सडऩे से बचाया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story