छग विस चुनाव: दीपावली के बाद प्रधानमंत्री मोदी का 13 को छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला दीपावली के बाद एक बार फिर जोर-शोर से शुरू होगा। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। पीएम मुंगेली विधानसभा के जमकुही में सुबह 11 बजे से 11.40 तक सभा करेंगे। इसके बाद महासमुंद में सभा करेंगे।
नवंबर माह में पीएम मोदी का यह तीसरा छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इससे पहले पीएम 2 नवंबर को कांकेर आए थे। इसके बाद 7 नवंबर को सूरजपुर में उनकी जनसभा हुई थी। इस बार पीएम की दोनों सभा मैदानी क्षेत्रों में हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गेवेंद्र /सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।