नववर्ष 2026 पर मयाली नेचर कैम्प में रोमांच का महोत्सव, एटीवी राइडिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक मिलेगा खास अनुभव

WhatsApp Channel Join Now
नववर्ष 2026 पर मयाली नेचर कैम्प में रोमांच का महोत्सव, एटीवी राइडिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक मिलेगा खास अनुभव


नववर्ष 2026 पर मयाली नेचर कैम्प में रोमांच का महोत्सव, एटीवी राइडिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक मिलेगा खास अनुभव


नववर्ष 2026 पर मयाली नेचर कैम्प में रोमांच का महोत्सव, एटीवी राइडिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक मिलेगा खास अनुभव


नववर्ष 2026 पर मयाली नेचर कैम्प में रोमांच का महोत्सव, एटीवी राइडिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक मिलेगा खास अनुभव


नववर्ष 2026 पर मयाली नेचर कैम्प में रोमांच का महोत्सव, एटीवी राइडिंग से लेकर स्पीड बोटिंग तक मिलेगा खास अनुभव


जशपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नए साल 2026 के शुभ अवसर पर जशपुर वनमण्डल द्वारा मयाली नेचर कैम्प में इको-टूरिज्म और एडवेंचर का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। वन विभाग और वन प्रबंधन समितियों के संयुक्त प्रयास से यहां पर्यटकों के लिए रोमांचक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य सुरक्षित, पर्यावरण-अनुकूल और यादगार पर्यटन अनुभव प्रदान करना है। घने जंगलों, शांत जलाशय और हरियाली से घिरे मयाली नेचर कैम्प में नववर्ष के स्वागत को खास बनाने के लिए विशेष रूप से एडवेंचर गतिविधियों की श्रृंखला तैयार की गई है।

यहां आने वाले पर्यटक स्पीड बोटिंग, कायकिंग, एटीवी राइडिंग और क्रिकेट जैसी गतिविधियों का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। खास बात यह है कि सभी गतिविधियों के लिए मात्र 100 रुपये प्रति गतिविधि का नाममात्र शुल्क रखा गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बन सकें। प्रकृति की गोद में रोमांच और सुकून का यह अनोखा अनुभव पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

जशपुर वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि सभी गतिविधियां प्रशिक्षित कर्मियों की देखरेख में और निर्धारित सुरक्षा मानकों के तहत संचालित की जा रही हैं। इससे पर्यटकों को पूरी सुरक्षा के साथ साहसिक अनुभव प्राप्त होगा। यह आयोजन न केवल इको-टूरिज्म को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय वन समितियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा और जिले के पर्यटन को नई पहचान दिलाएगा।

मयाली नेचर कैम्प उन लोगों के लिए आदर्श स्थल बनकर उभरा है, जो नववर्ष का स्वागत प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांच और शांति के साथ करना चाहते हैं। वन विभाग जशपुर ने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की है कि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ मयाली नेचर कैम्प पहुंचकर इन आकर्षक गतिविधियों का आनंद लें और साथ ही स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण में अपना सक्रिय योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story