कोरबा : सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान
कोरबा,06 जुलाई (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्रांतर्गत ’’ सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ ’’ अभियान के तहत महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज(शनिवार) निगम के वार्ड क्र. 14 में पहुंचकर किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो व स्वच्छता गतिविधियों का सघन अवलोकन किया। स्वच्छता कार्यो के सहभागी बने एवं आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई, उन्हें साफ-सफाई के प्रति प्रोत्साहित किया।
शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप देश व प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में ’’ सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ ’’ का सघन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा में भी यह अभियान संचालित किया गया है। जिसके तहत निकाय क्षेत्र के उपलब्ध जल स्त्रोतों की सफाई, नाला-नालियों की सफाई, सार्वजनिक हैण्डपम्प के आसपास व सार्वजनिक पानी टंकियों की सफाई, जल के उचित उपयोग, जलजनित व संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु जनजागरूकता, निगम क्षेत्र में स्थित जी.व्ही.पी. स्थलों की सफाई एवं उनका रूपांतरण, स्वच्छता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम, ठोस अपशिष्ट का उचित प्रबंधन, खुले में कचरा फेंकने पर रोक लगाने हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार सहित विभिन्न स्वच्छता गतिविधियॉं संचालित की जाएंगी।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में आमनागरिकों, एस.ई.सी.एल.कोरबा एवं स्वच्छता मित्रों के सहयोग से नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई कार्यो से जुड़े इस अभियान में महापौर श्री प्रसाद स्वयं सहभागी बने तथा सफाई कार्यो में हाथ बटाया। वार्ड में स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महापौर ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाई तथा साफ-सफाई के प्रति उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव, निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, पुरूषोत्तम शर्मा, एस.ई.सी.एल. कोरबा के अधिकारीगण, विद्यालय के प्राचार्य एवं अध्यापक- अध्यापिकागण सहित स्वच्छता कमांडो, निगम के सफाईमित्र एवं वार्ड के अन्य नागरिकगणों ने ’’ सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ ’’ के इस महाभियान में अपनी सहभागिता दी तथा साफ-सफाई का कार्य किया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।