जगदलपुर : दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र का वितरण होगा 29 जनवरी से
जगदलपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। बस्तर संभाग में दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का 29 जनवरी से वितरण शुरु कर दिया जाएगा। संबंधित स्कूल के प्राचार्यों और संकुल प्रभारियों को सूचना दे दी गई है। प्रवेश पत्र मिलने के बाद छात्र पढ़ाई पर फोकस करेंगे। हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल परीक्षा के नियमित छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश पत्र जिले के समन्वयक संस्था से सोमवार सुबह 10 बजे से प्रवेश पत्र वितरण किया जाएगा। 01 मार्च से हायर सेकेंडरी और 02 मार्च से हाई स्कूल की होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्र लग गए हैं। 10वीं व 12वीं बोर्ड के प्रश्न पत्र पुलिस के पहरे में स्कूल पहुंचेंगे। प्रश्नपत्रों को बोर्ड की समन्वयक संस्था के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम के बाहर भी पुलिस का पहरा होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।