धमतरी :खनिज माफिया पर प्रशासन का शिकंजा, तीन हाईवा जब्त
धमतरी, 29 दिसंबर (हि.स.)।धमतरी जिले में अवैध खनन एवं खनिजों के अवैध परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 28 दिसंबर की रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम कलारतराई में जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा औचक जांच की गई।
जांच के दौरान खनिज मुरूम के अवैध परिवहन में संलिप्त दो हाईवा वाहनों को मौके पर जब्त कर नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त एक अन्य हाईवा वाहन को अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा गया, जिसे जब्त कर संबंधित प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रकार कुल तीन हाईवा वाहनों को अवैध खनिज परिवहन के मामले में जब्त किया गया। उक्त सभी प्रकरणों में संबंधित वाहनों एवं संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम, 2015 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने आज कहा कि जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। खनिज मुरूम, रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर निगरानी एवं औचक कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों के विरुद्ध कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की सतत प्रवर्तन कार्रवाई से न केवल शासन के राजस्व की सुरक्षा सुनिश्चित हो रही है, बल्कि जिले में कानून व्यवस्था भी सुदृढ़ बनी हुई है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनिज विभाग द्वारा आगे भी निरंतर निगरानी, औचक निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

