जगदलपुर : नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत प्रवेश 30 जून तक

जगदलपुर : नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत प्रवेश 30 जून तक
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार के तहत प्रवेश 30 जून तक


जगदलपुर, 23 दिसंबर (हि.स.)। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में सत्र 2024- 25 के लिए निर्धन एवं कमजोर तबके के बच्चों के प्रवेश के लिए समय सारिणी घोषित की गई है। जिसके तहत स्कूल प्रोफाइल अपडेट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 01 से 24 फरवरी तक, छात्र पंजीयन आवेदन 01 मार्च से 15 अप्रैल तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 18 अप्रैल से 17 मई तक, लॉटरी एवं आबंटन 20 से 30 मई तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 01 से 30 जून तक चलेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन आवेदन की कार्यवाही के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 से 30 जून तक, छात्र पंजीयन आवेदन 01 से 8 जुलाई तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 09 से 15 जुलाई तक, लॉटरी एवं आबंटन 17 से 20 जुलाई तक, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 22 से 31 जुलाई तक और वर्ष 2023- 24 हेतु ऑनलाइन दावा प्रक्रिया 01 से 30 अगस्त 2024 तक की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story