जगदलपुर : पैसेंजर में जुड़ेगा अतिरिक्त विस्टाडोम कोच

जगदलपुर : पैसेंजर में जुड़ेगा अतिरिक्त विस्टाडोम कोच
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : पैसेंजर में जुड़ेगा अतिरिक्त विस्टाडोम कोच


जगदलपुर, 30 जनवरी(हि.स.)। लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए और पर्यटकों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, वाल्टेयर डिवीजन, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने फरवरी-2024, मार्च-2024 में शुक्रवार, शनिवार, रविवार को विशाखापत्तनम-किरंदुल के लिए अतिरिक्त विस्टाडोम कोच जोडऩे का निर्णय लिया है, जिसका विवरण नीचे दिया गया है। अतिरिक्त विस्टाडोम कोच ट्रेन नंबर 08551 विशाखापत्तनम-किरंदुल ट्रेन में 2 से 4 फरवरी 9 से 11 फरवरी तथा 16 से 18 फरवरी 23 से 25 फरवरी, 1 से 3 मार्च 8 से 10 मार्च व 15 मार्च तक जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा प्रतीक्षा सूची कम करने अन्य ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है, जिसमें संबलेश्वरी एक्सप्रेस, राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस में 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक एक स्लीपर क्लास कोच अतिरिक्त जोड़ा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story