जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, 98 आवेदन हुए प्राप्त

WhatsApp Channel Join Now
जनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्याएं, 98 आवेदन हुए प्राप्त


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 जनवरी (हि. स.)। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशन में आज सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। जनदर्शन के दौरान प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रकरणों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने को कहा।

आज आयोजित जनदर्शन में कुल 98 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व, सामाजिक कल्याण, खाद्य, मुआवजा, भूमि विवाद एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित समस्याएं शामिल रहीं। अपर कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदन को ध्यानपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजनों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

जनदर्शन में तहसील चांपा अंतर्गत ग्राम सिवनी निवासी रामनारायण राठौर ने पटवारी अभिलेख दुरुस्त कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। वहीं तहसील शिवरीनारायण के ग्राम सिंघुल निवासी मुनेश दास मानिकपुरी ने शासकीय भूमि को बेजा कब्जे से मुक्त कराने की मांग रखी। ग्राम बेलटूकरी निवासी अजय कुमार ने राशन कार्ड से नाम कटवाने हेतु आवेदन दिया।

इसी तरह तहसील नवागढ़ के ग्राम सिऊड़ निवासी जामबाई महंत ने मुआवजा राशि दिलाने तथा विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम कनई निवासी बूंद कुंवर हंसराज ने महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन सभी मामलों में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अपर कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन शासन और आम नागरिकों के बीच संवाद का महत्वपूर्ण माध्यम है। इसके माध्यम से जनता की समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान किया जाता है, जिससे प्रशासन में विश्वास और पारदर्शिता बढ़ती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग कर प्रगति सुनिश्चित की जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story