रायपुर : अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
रायपुर, 10 अगस्त (हि. स.)। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश आज शनिवार को अपर कलेक्टर कीर्तिमान सिंह राठौर ने गुढ़ियारी के नया तालाब स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान राठौर ने बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन को चखकर गुणवत्ता की जांच की। राठौर ने आंगनबाड़ी की आवश्यक सुविधाओं का भी अवलोकन किया। इस दौरान आवश्यक निर्देश भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए गए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के निर्देश पर जिले के अधिकारियों के द्वारा गांव का निरीक्षण किया जा रहा है और योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।