रायपुर : अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर : अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : अभिनेत्री महिमा चौधरी ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


रायपुर को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ सिटी बनाने हॉफ मैराथन का आयोजन

रायपुर, 3 मार्च (हि.स.)। राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ सिटी बनाने लोगों को प्रेरित करने के लिए रविवार सुबह हाॅफ मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उल्लेखनीय है कि अभिनेत्री महिमा चौधरी शनिवार शाम रायपुर पहुंची। आज सुबह तेलीबांधा तालाब के पास आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल हुई। इस मैराथन में 12 से लेकर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों ने 21, 10 और तीन किलोमीटर तक दौड़ लगाई। मैराथन के पहले टी-शर्ट और बीब नंबर की लॉन्चिग की गई। फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। रायपुरवासियों ने शहर को सबसे स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के साथ ही महिला स्वास्थ्य के अवेयरनेस के लिए दौड़ लगाई। यह मैराथन दौड़ सुबह 4 बजे से 6 बजे तक हुई। इस दौरान मैराथन में भाग लेने वाले रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को मैराथन किट का वितरण शनिवार को ही कर दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story