सुकमा : सात लाख के इनामी सक्रिय नक्सली दम्पति ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 18 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियाप पूना नर्कोम अभियान-नई सुबह, नई शुरुआत के तहत नक्सली संगठन में किस्टाराम एरिया कमेटी में सक्रिय नक्सली दम्पति सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सली सोड़ी सुक्का उर्फ सोड़ी कोसा पिता स्व. हांदा उम्र लगभग 45 वर्ष (एरिया कृषि कमेटी अध्यक्ष (एसीएम), इनामी पांच लाख रुपये) निवासी वीरापुरम थाना गोलापल्ली एवं महिला नक्सली सोड़ी सुक्की पति सोड़ी सुक्का (एरिया केएएमएस सदस्या (एसीएम) इनामी दो लाख रुपये) उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी डोकपाल थाना किस्टाराम ने समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला किया।
इस मौके पर किरण चव्हाण पुलिस अधीक्षक सुकमा एवं उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाइटर्स एवं रोहित शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक कोन्टा उपस्थित रहे। आत्मसमर्पित नक्सली दम्पति को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता रााशि व अन्य सुविधाएं प्रदाय किया जायेगा। नक्सली दम्पति को समर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने मे डीआरजी फॉक्स टीम का योगदान रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली सोड़ी सुक्का उर्फ कोसा पिता हांदा वर्ष 2001 से 20004 तक गोलापल्ली एलओएस सदस्य। वर्ष 2005 से 2007 तक गोलापल्ली एलओएस कमाण्डर। वर्ष 2007 से 2014 तक किस्टाराम एरिया कमेटी कृषि अध्यक्ष। वर्ष 2015 से अबतक किस्टाराम एरिया कमेटी कृषि शाखा डीएकेएमएस अध्यक्ष (एसीएम) के पद पर सक्रिय रहा। वर्ष 2003 में ग्राम जग्गावरम निवासी ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल रहा। वर्ष 2004 में ग्राम मेहता के ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल रहा। वर्ष 2004 में गोलापल्ली व मरईगुड़ा के मध्य लिंगनपल्ली में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी विस्फोट की वारदात में शामिल रहा। वर्ष 2006 में थाना गोलापल्ली क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल रहा। वर्ष 2015 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्र्तत पुलिस गस्त पार्टी पर फायंरिग की वारदात में शामिल रहा। वर्ष 2018 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत पुलिस गस्त पार्टी पर फायंरिग की वारदात में शामिल रहा, जिसमें 09 नक्सली मृत एवं 03 जवान शहीद हुए थे।
आत्मसमर्पित महिला नक्सली सोड़ी सुक्की वर्ष 2006 से 2007 तक गोलापल्ली एलओएस सदस्या। वर्ष 2008 से 2011 तक कृषि कमेटी सदस्या। वर्ष 2012 से 2013 तक गंगलेर एवं सिंगाराम पंचायत केएमएएस सदस्या। वर्ष 2014 से 2023 तक गोलापल्ली एरिया केएमएस सदस्या के रूप में सक्रिय रही। वर्ष 2015 में थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत छोटेकेड़वाल के मध्य पुलिस गस्त पार्टी के साथ मुठभेड़, 01 नक्सली मृत के वारदात में शामिल रही। वर्ष 2023 में थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पोटकपल्ली व डब्बामरका के मध्य मार्ग खोदकर अवरुद्ध करने की वारदात में शामिल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।