जगदलपुर : नव वर्ष के नाम पर सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : विकास कुमार

जगदलपुर : नव वर्ष के नाम पर सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : विकास कुमार
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : नव वर्ष के नाम पर सड़क पर हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई : विकास कुमार


जगदलपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष के जश्न पर पुलिस शहर के चौक चौराहों और संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेगी। पुलिस की टीम शहर के भीतर और बाहर देर रात सड़क पर उत्साही युवाओं पर नजर रखने रखेगी। पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर से लेकर 01 जनवरी की रात तक असामाजिक तत्वों पर पुलिस की नजर रहेगी। नव वर्ष के स्वागत के लिए होने वाले किसी भी तरह के आयोजन रात साढ़े बारह बजे तक ही हो सकेंगे। इस दौरान डीजे पर प्रतिबंधित किया गया है।

किसी भी आयोजन के दौरान प्रशासन द्वारा निर्धारित आवाज में म्यूजिक बजा सकेंगे। इसके लिए बाकायदा पुलिस से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति डीजे या तेज आवाज में गाना बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़कों पर शोर शराबे के साथ ग्रुप में खुलेआम हुल्लड़बाजी करते देखे जाने पर कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है।

सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नव वर्ष के नाम पर सड़क पर हुड़दंग करने वालों और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। इस दौरान शहर में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम 30 दिसंबर की रात से एक जनवरी की सुबह तक पुलिस चिन्हित स्थानों पर जांच करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story