जगदलपुर-अवैध पार्किंग करने वाले 35 वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर की गई कार्रवाई
जगदलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में सड़क में खड़े वाहन से होने वाले दुर्घटना को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस जगदलपुर के द्वारा आज सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अन्य मार्गो के किनारे अवैध पार्किंग करने वाले भारी वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर चालानी कार्यवाही किया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न मार्ग एनएच 30, गीदम रोड, आड़ावाल रोड, बोधघाट,इत्यादि क्षेत्र पर अनधिकृत रूप से खड़े 35 ट्रको एवं अन्य वाहनों पर कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में यातायात प्रभारी आभिजीत भदौरिया के अतिरिक्त एएसआई राजकुमार आडिल, एएसआई प्रवीण जोशी,एएसआई परिमल दास एवं यातायात विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यातायात प्रभारी आभिजीत भदौरिया ने कहा कि यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगा। विदित हो कि शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे ट्रको की अवैध पार्किंग सबसे अधिक होती है, जिससे दुर्घटना की आशंका हमेंशा बनी रहती है। जिस पर कार्यवाही आवश्यक है, लेकिन यातायात विभाग यदा-कदा ही इस प्रकार की कार्यवाही करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।