बलौदाबाजार : अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 34 लीटर से अधिक शराब हुई जब्त

बलौदाबाजार : अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 34 लीटर से अधिक शराब हुई जब्त
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 34 लीटर से अधिक शराब हुई जब्त


बलौदाबाजार, 13 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर के एल लाल चौहान के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के मार्गदर्शन में आज बुधवार को गस्त के दौरान कुल 34 लीटर शराब जब्त की गई है। जिसमें सर्किल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम सरखोर में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 150 पाव गोल्डन गोवा विदेशी मदिरा कुल 27 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई।

इसी प्रकार वृत-कसडोल क्षेत्र के कटगी मुख्य मार्ग से सर्वा सरवानी रोड मार्ग में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक प्लास्टिक थैले में लगभग 40 पाव देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 180 एमएल क्षमता वाली शीशी में कुल लगभग 7.200 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) का प्रकरण आबकारी वृत बलौदाबाजार एवं कसडोल में कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक जलेश सिंह, मोतिन बंजारे, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, लेखराम देशमुख नगर सैनिक दुर्गा ध्रुव, दुर्गेशवरी कुर्रे का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story