बलौदाबाजार : अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई जारी, तीन हाइवा वाहन जब्त

बलौदाबाजार : अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई जारी, तीन हाइवा वाहन जब्त
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई जारी, तीन हाइवा वाहन जब्त


बलौदाबाजार, 27 मार्च (हि.स.)। जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। इस सिलसले में आज बुधवार को अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध बलौदाबाजार तहसीलदार राजू पटेल द्वारा कुकुरदी बायपास में तीन रेत से भरे बिना पीट पास के हाइवा वाहन ज़ब्त किया गया हैं।

जब्त वाहनों में सीजी 28 क्यू 9988, सीजी 22 वी 6074 सीजी 28 एच 8108 शामिल है। जिसे जब्त कर नजदीकी थाना के सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है। इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है की कलेक्टर केएल चौहान ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में राजस्व अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अवैध रेत के भंडारण, अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। चौहान ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन व धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story