कोरिया: अवैध शराब पर आबकारी विभाग की सख्ती, चार विक्रेताओं को भेजा गया जेल

WhatsApp Channel Join Now
कोरिया: अवैध शराब पर आबकारी विभाग की सख्ती, चार विक्रेताओं को भेजा गया जेल


कोरिया: अवैध शराब पर आबकारी विभाग की सख्ती, चार विक्रेताओं को भेजा गया जेल


कोरिया, 12 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन की आबकारी सचिव आर. संगीता और कोरिया जिले की कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर जिले में अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। शासन-प्रशासन के निर्देशों का असर साफ दिखाई दे रहा है और आबकारी विभाग द्वारा अवैध कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम बैकुंठपुर से प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी सपना सिन्हा के नेतृत्व में सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान थाना बैकुंठपुर अंतर्गत ग्राम छोटे साल्ही निवासी मोहरमनिया पति मनिराम के घर की तलाशी में 10 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इसी तरह मोदी पारा, थाना बैकुंठपुर क्षेत्र में शिवराज सिंह आत्मज जगदेव के घर के बाड़ी से 8 लीटर हाथभट्टी शराब बरामद की गई।

थाना चरचा क्षेत्र के ग्राम बसेर में मनी सिंह आत्मज जगरनाथ के घर से 9.8 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, वहीं इसी गांव में जानकी पति धौकल सिंह के घर से जरीकिन और बोतलों में भरी 8 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। इन मामलों में चार आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सभी आरोपियों को जिला न्यायालय बैकुंठपुर में न्यायिक रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां न्यायालय के आदेश पर उन्हें 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी, मुख्य आरक्षक, आरक्षक एवं नगर सैनिक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आबकारी विभाग ने आम नागरिकों को अवगत कराया है कि राज्य में संचालित शराब दुकानों के ब्रांड, स्टॉक और विक्रय दर की जानकारी अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध ‘मनपसंद ऐप’ के माध्यम से आसानी से प्राप्त की जा सकती है। अवैध शराब या शराब दुकानों से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 14405 तथा व्हाट्सएप नंबर 9424102102 पर सूचना दी जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story