नगद रकम 98 हजार रुपये की चोरी का  आराेपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नगद रकम 98 हजार रुपये की चोरी का  आराेपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। घर में रखे नगदी रकम 98 हजार रुपये की चोरी करने वाले आरोपित को आज शुक्रवार काे मिशन ग्राउंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया।आज शुक्रवार काे न्यायिक रिमांड पर आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

जिले के थाना बोधघाट में प्रार्थी संतोष गुप्ता के घर से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर में रखे नगदी रकम 98 हजार रुपये की चोरी की रिपोर्ट पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम के द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों का बारीकी से अध्ययन कर पतासाजी की गई । घटना के संदेही आदम नेताम उर्फ़ राजू पिता कामलोचन उम्र 23 वर्ष निवासी नयामुण्डा जगदलपुर घटना दिनांक से फरार था। जिसे आज शुक्रवार काे मिशन ग्राउंड के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूछताछ में उसने अपने साथी सोनू उर्फ त्रिलोचन के साथ मिलकर अपराध करना कबूल किया । आरोपित के कब्जे से नगदी रकम 3,200 रुपये व एक नग मोबाइल जप्त कर गिरफ्तार कर आज शुक्रवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । एक अन्य आरोपित सोनू उर्फ त्रिलोचन भतरा जो वर्तमान में कोतवाली के अन्य चोरी के प्रकरण में न्यायिक अभिरक्षा में है को विधिवत् कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story