दंतेवाड़ा : चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास का आरोपित गिरफ्तार
दंतेवाड़ा, 03 जनवरी (हि.स.)। जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
पीड़ित इंदर जाल पिता स्व. डमरूधर जाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पड़ोसी शम्भुनाथ यादव अपने पत्नी के साथ विवाद कर रहे थे। पीड़ित अपनी पत्नी व पीड़ित के भाई प्रदीप के साथ शम्भुनाथ यादव को समझाने लगे, जिससे नाराज शम्भुनाथ यादव ने पीड़ित के भाई प्रदीप जाल के दाहिने छाती पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे छाती में गहरी चोट आई। पीड़ित तत्काल थाना लेकर आया और रिपोर्ट पर थाना किरन्दुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपित शम्भुनाथ यादव पिता लखमु राम यादव निवासी कोडेनार तालाबपारा किरन्दुल को गिरफ्तार कर आज बुधवार को कार्रवाई उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।