जांजगीर-चांपा : शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली-गलौच एवं मारपीट करने वाले आरोपित गिरफ्तार

कोरबा/ जांजगीर, 26 मई (हि. स.)। जिले की सारा गांव पुलिस ने शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर गाली-गलौच एवं मारपीट करने वाले आरोपित के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपित रामशंकर राठौर निवासी सारागांव को शुक्रवार को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पीड़ित द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 23 मई 23 को रात्रि खाना खाकर अपने घर के सामने बैठा था, उसी समय आरोपित रामशंकर राठौर आया और शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगा। पीड़ित द्वारा पैसे देने से मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्के से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपित के विरुद्ध थाना सारागांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपित रामशंकर राठौर निवासी सारागांव को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / हरिश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।